रोहतास के जंगल में एक बहुत ही प्यारी सी चिड़िया रहती थी, जिसका नाम टुनि था। चिड़िया बहुत ही भोली और मासूम थी। वह अपने माता पिता के साथ आम के पेड़ पर आपने घोंसले में रहती थी। दूसरी तरफ उसी जंगल में एक चुड़ैल चिड़िया भी रहती थी, जिसके बारे में सुनते ही सभी पंक्षी डर जाते थे। कभी कभी तो चुड़ैल एक भयानक रूप धारण कर लेती थी और लोगों को डरा कर उनका मज़ाक भी उड़ाती थी।
इधर टुनि चिड़िया, इतनी मासूम थी की उसे उसके माता पिता उसे अपने घर से कही दूर नहीं जाने देते थे। वह अपने दोस्तों के साथ कभी कभी अपने घर के पास के ही बगीचे में खेलने जाती थी और शाम होने तक घर वापस आ जाती थी। टुनि अपने दोस्तों के साथ खुश रहती थी और हर रोज़ अपने घर के पास उड़ना खेलना बहुत पसंद करती थी।
Watch this story video: https://youtu.be/fAq47dl8eIc
एक दिन की बात है, जब टुनि चिड़िया अपने दोस्तों के साथ उड़ रही थी, तभी चुड़ैल उसे देख लेती है। चुड़ैल जोर जोर से हसने लगती है। चुड़ैल के हसी की आवाज़ उसके दोस्तों ने सुन लिया फिर चुड़ैल के डर से उसके दोस्त इधर उधर जान बचाकर भाग जाते है। इधर टुनि अकेला पड़ जाती है, उसे पता नहीं था की उसके दोस्त उसे अकेला छोड़कर क्यों भाग गए। चिड़िया नीचे आकर बैठ जाती है। इतने देर में देखते ही देखते चुड़ैल टुनि चिड़िया के पास आ जाती है और टुनि का मासूम चेहरा देखकर जोर जोर से हसने लगती है।
चुड़ैल : "हा हा हा! देखो, चिड़िया बिल्कुल डरी हुई लगती है।
कुछ देर बाद चुड़ैल को एहसास होता है की ये डर नहीं रही है, बल्कि उसे मेरी हरक्कत देखकर आनन्द आ रहा है।
तभी चुड़ैल बोलती है "तुम इतना मासूम होने के बावजूद, यहाँ जंगल में घूम रही हो।"
चिड़िया धीरे-धीरे चुड़ैल के पास आ जाती है, और मुस्कुराती है, और कहती है। "नमस्ते, चुड़ैल जी।
टुनि चिड़िया की यह बात सुनकर चुड़ैल सोचने लगती है की ये बहुत अजीब चिड़िया है सभी पंक्षी डर के मुझसे दूर भागते है और ये मेरे से बात कर रही है।
Read more: मीनू चिड़िया और उसके दोस्त कबूतर के दोस्ती की कहानी | Minu Chidiya Hindi Story
चुड़ैल बोलती है "क्या तुम्हें मुझसे डर नहीं लग रहा है?
चिड़िया बोलती है "नहीं! आप भी तो मेरी तरह एक चिड़िया ही है। मुझे लगा कि आप खुद को जंगल की रानी मानती हैं, मैंने आपके बारे में बहुत सुना है सभी पंक्षी कहते है की आप बहुत ही डरावनी है, लेकिन आप तो वैसी नहीं लगती है जैसा की सभी पंक्षी आपके बारे में कहते हैं। जंगल में सभी पंक्षी आपसे बहुत डरते है, आपसे सभी दूर भागते है। क्या आपको अकेला रहना अच्छा लगता है।
चिड़िया की यह बात सुनकर चुड़ैल गहरे सोंच में पड जाती है।
फिर चिड़िया बोलती है "चुड़ैल जी, आप क्या सोंच रही है?
चिड़ैल घबराकर बोली "नहीं! नहीं! कुछ नहीं!
फिर टुनि चिड़िया बोली "क्यों नहीं आप भी सभी पंक्षियों की तरह अच्छा और खुश रहने के लिए प्रयास करतीं हैं?"
चुड़ैल टुनि चिड़िया के प्यारे सवालों पर सोचने लगती है। उसे अपनी डरावनी सूरत को लेकर गर्व था। वह चिड़िया की मासूमियत को देखकर सोचने लगी।
फिर चुड़ैल बोलती है: "तुम सही कह रही हो, मैं भी अकेलेपन से तंग आ गयी हूँ, टुनि। मैं यहां लोगों को सिर्फ डराने और उनका मजा लेने के लिए ऐसा करती हूँ, लेकिन यह मेरा असली रूप नहीं है। मैं एक जादुई चिड़िया हूँ, और मेरा असली स्वभाव बहुत ही प्यारा और खुशी भरा है।"
चिड़िया बोली आप अपने असली रूप में आजाओ।
तब चुड़ैल अपने असली रूप में आ जाती है।
चिड़िया बोली आप कितनी अच्छी दिखती हैं। फिर आप सभी पंक्षियों को डराने का काम क्यों करती हैं।
चुड़ैल बोली "मुझे मजा आता है ऐसा करके मैं बहुत खुश होती हूँ।
फिर चिड़िया ने समझाय की क्या आपके बच्चे या आपको कोई डरायेगा तो आपको अच्छा लगेगा।
चुड़ैल को यह बात समझ में आ गयी।
तब चुड़ैल बोली आज से मैं ऐसा नहीं करुंगी तुमने तो मेरी आँखे खोल दी।
Read More: पक्षियों की पंचायत || Birds Story in Hindi 2023
चुड़ैल ने यह कह कर चिड़िया से वादा किया की आज के बाद मैं ऐसा भूलकर भी नहीं करूंगी।
फिर चुड़ैल बोली क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी।
चिड़िया बोली हाँ। परन्तु, आपको अपने असली रूप में ही रहना होगा और किसी को कभी डरना नहीं होगा।
चुड़ैल चिड़िया से बोली ठीक है।
अंत में चुड़ैल ने निश्चय किया की मैं आज से अपने असली रूप में ही रहूंगी अब से मैं किसी को नहीं डराउँगी बल्कि सभी के साथ मिलकर रहूंगी।
फिर टुनि चिड़िया जंगल के सभी पंक्षियों से उसकी दोस्ती करायी फिर आपस में सभी मिलकर रहने लगें।
वे साथ में खेलने लगे और जंगल के हर पंक्षी के साथ दोस्ती का आनंद लेने लगे।
इस बात को सुनकर टुनि चिड़िया को जंगल के सभी पंक्षी सबासी दिए।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हम लोगों को सिर्फ बाहरी दिखावट पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें हर इंसान को अपने असली स्वभाव के आधार पर मूल्यांकन करना चाहिए। अक्सर अंदर से हम सभी में खूबसूरत और प्यारा भाव होता है, जिसे हमें दूसरों के साथ साझा करना चाहिए।
इसी तरह की मजेदार और अच्छी अच्छी कहानियाँ सुनने के लिए इस वीडियो को लाइक करके आरोही TV किड्स चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन को दबाए और हमारे चैनल को अपने परिवार और दोस्त के साथ शेयर करें। अब हम आपसे विदा लेते है फिर से आपके साथ अगले विडिओ में ऐसे ही रोचक कहानी के साथ मिलेंगे। धन्यवाद